Sunday, June 16, 2013

क्या है टेबलेट कंप्यूटर जिसकी चर्चा आज बड़े जोर शोर पर है

मेरे प्यारे स्टूडेंट्स आज हमारे पास कई मॉडल के कंप्यूटर उपलब्ध है जैसे डेस्कटॉप, लैपटॉप
,नोटबुक ,टेबलेट. ये जो टेबलेट कंप्यूटर है ये अन्य कंप्यूटर से काफी छोटा होता है एक स्लेट नुमा इसा आकर होता है विशेष कर इस कंप्यूटर का प्रयोग फील्ड वर्क में बिजनेस से सम्बंधित कार्यो को करने के लिए किया जाता है.आप इस टेबलेट कंप्यूटर के द्वारा इन्टरनेट,टेलीविज़न,मूवीज,म्यूजिक,तथा इलेक्ट्रॉनिक बुक,लोगो से बाते भी कर सकते है.इस टेबलेट का प्रयोग शिक्षण कार्यो में भी होने लगा है जन्हा बच्चो को इबुक तथा एनीमेशन पर आधारित पाठ्यक्रम के जरिये पढाई होती जिससे बच्चो को कठिन विषय भी सरलता से समझाया जा सकता है.

टेबलेट कंप्यूटर की विशेषता

  1. टच स्क्रीन सिस्टम (स्क्रीन की २१- ३६ लम्बी एलसीडी)
  2. बहुत छोटा और हल्का आकार में स्लेट या डायरी जैसा (इसका वजन लगभग ७०० ग्राम)
  • ये नमी गर्मी व गिरने से जल्दी ख़राब नहीं होगे.
  • मोबाइल सेवा से युक्त है
  • टेबलेट कंप्यूटर की हिस्ट्री
  • ब्लू टूथ, वाई. फाई टेक्नोलॉजी से लैस

  • टेबलेट कंप्यूटर कि सर्वप्रथम अभिकल्पना माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने २००७ में की थी और वह उसके लिए विशेष प्रकार हार्डवेयर और विंडोज एक्सपी टेबलेट पीसी का सॉफ्टवेर लाँच किया था. एप्पल कम्पनी ने २०१० में आई पैड नाम से टेबलेट पीसी मार्केट में लाँच किया.
    भारत की हैदराबाद कि एक
    आई०
    टी० कंपनी नोशन इंक ने टच स्क्रीन टेबलेट पीसी बनाया जिसमे गूगल कम्पनी का एंड्रोइड आपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है. भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मन्त्रालय ने जुलाई २०१० में साक्षात नामक टैबलेट पीसी का प्रोटोटाइप पेश किया जिसका विकास विभिन्न आइआइटी ने मिलकर किया है। यह १० इंच लम्बा तथा ५ इंच चौड़ा टैबलेट पीसी है जो कि लिनक्स प्लेटफॉर्म पर चलता है। यह विद्यार्थियों तथा शिक्षा के क्षेंत्र को ध्यान में रखकर बनाया गया है।लैप टॉप और टेबलेट में बेसिक अंतर
    आम लैपटॉप और टेबलेट पीसी में कई अंतर और अपनी-अपनी विशेषताएं व कमियां हैं। जैसे, माउस या कीबोर्ड की इसमें आवश्यकता ही नहीं पड़ती। एक ओर जहां इसकी टचस्क्रीन सुविधा अपने आप में फायदेमंद है, वहीं स्क्रीन संवेदनशील होने के कारण उसके टूटने का डर भी रहता है।
    टेबलेट कंप्यूटर के मुख्यत:
    तीन कंपनिया है
    :-
    -एप्पल का आई पैड जो आइओऍस सॉफ्टवेर पर चलता है - टैबलेट ऍण्ड्रॉइड ये गूगल कम्पनी का सॉफ्टवेर है इस समय सबसे अधिक टेबलेट इसी सॉफ्टवेर पर आ रहे है - माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के टेबलेट इसी मार्केट की भागीदारी अभी कम है

      टेबलेट पीसी में प्रयोग होने वाले हार्डवेयर
    1. वाइ-फाइ सक्षम
    2. फिक्स्ड इथरनेट क्षमता
    3. मिनी तथा फुल यूऍसबी
    4. मिनीऍसडी कार्ड स्लॉट
    5. सिम कार्ड स्लॉट
    6. वीडियो आउट
    7. हैडफोन जैक
    8. २ जीबी मेमोरी मेमोरी कार्ड के द्वारा
    9. २ वॉट पावर कंजप्शन सौर चार्जिंग के विकल्प सहित
    साक्षात का प्रोटोटाइप
    • विकासकर्त्ता भारतीय विज्ञान संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
    • निर्माता ऍचसीऍल इन्फोसिस्टम्स
  • प्रकार टैबलेट
  • रिलीज़ तिथि 2011
  • आरंभिक मूल्य १५०० (सरकार के लिये एक प्रति का मूल्य, यदि रिटेल बिक्री हो तो मूल्य अधिक होगा)
  • प्रचालन तंत्र लिनक्स तथा थोड़ा ऍण्ड्रॉइड
  • पावर आन्तरिक रिचार्जेबल नॉन-रिमूवेबल लिथियम-पॉलीमर बैटरी
  • भण्डारण क्षमता फ्लैश मेमोरी, ऍक्सपैण्डेबल माइक्रो-ऍसडी स्लॉट
  • स्मृति २ जीबी ऍलपी-डीडीआर२/डीडीआर२
  • इनपुट मल्टी-टच रजिस्टिव टचस्क्रीन डिस्प्ले, हैडसैट कण्ट्रोल


  • टेबलेट प्राइस आज मार्केट में कई कंपनियों के टेबलेट पीसी आ चुके है जिसकी कीमत ५००० से लेकर ३५००० तक है. इसमें जो मुख्य कंपनिया आई वाल, एचसीएल, सैमसंग, zync,स्वाइप टेलिकॉम टेबलेट पीसी के फोटो :-


    THIS BLOG POST CRETAED BY S.K GUPTA ICT COMPUTER CAMPUS ALIGANJ SHAHGANJ JAUNPUR-9305634871 

    1 comment: